e-Auction India.com:- आधे दाम पर भी कार मिल सकती है वो भी एकदम सटीक हालत में
कार खरीदने वाले कई तरीके के होते हैं. सब डिपेंड करता है जेब और शौक पर. खैर हम बात ऐसे लोगों की कर रहे हैं जिनको कार तो लेनी है, मगर पैसा कुछ कम पड़ रहा. कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो पहले सेकंड हैंड कार लेकर सीखना चाहते हैं. फिर परफेक्शन के बाद नई कार लेने का प्लान करते हैं. पर सवाल ये कि ऐसे लोग जाएं कहां जो सही डील मिल जाए. तो इसमें थोड़ी मदद हम आपकी कर देते हैं.
कहां से आती हैं पुरानी कारें?
पहले एक जरूरी जानकारी. पुरानी या सेकंड हैंड कारों से मतलब ऐसी कारें जिनकी ईएमआई तय समय पर चुकाई नहीं गई और संबंधित बैंक या एजेंसी ने इनको जब्त कर लिया. अब जब्ती तो हो गई लेकिन पैसा भी तो वसूलना है. इसलिए इनकी नीलामी की जाती है. पुराने तरीके में बाकायदा अखबार में मुनादी पीट के ऐसा किया जाता था. आज भी होता है लेकिन हर बैंक की नीलामी को ट्रेस करना अपने आप में सिरदर्द है. ऐसे में डिजिटल तरीके बहुत काम के हैं. घर बैठे सारा काम हो जाता है. तो कौन सी हैं ये वेबसाइट. चलिए जानते हैं.
और मी पढे :-म्यूचुअल फंड में बेस्ट रिटर्न के लिए, स्मॉल कैप, मिड कैप, लार्ज कैप और मल्टी कैप फंड को समझें
e-Auction India.com
इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस काफी सरल है. होम पेज पर आपको नीलामी से जुड़े कई विकल्प मिल जाते हैं. जैसे प्रॉपर्टी या व्हीकल. आप अपने शहर के हिसाब से भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
ई-ऑक्शन इंडिया के लिए आवेदन कैसे करें?
बोलीदाता को होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन बोलीदाता नामांकन विकल्प का उपयोग करके इस पोर्टल में ऑनलाइन नामांकन करना चाहिए। फिर पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद ई-टोकन के साथ डिजिटल हस्ताक्षर नामांकन करना होगा। ई-टोकन अधिकृत प्रमाणन प्राधिकारियों में से किसी एक से प्राप्त किया जा सकता है।