म्यूचुअल फंड में बेस्ट रिटर्न के लिए, स्मॉल कैप, मिड कैप, लार्ज कैप और मल्टी कैप फंड को समझें

Mutual fund : स्मॉल कैप फंड्स का मार्केट कैप 5,000 करोड़ से कम होता है, वहीँ मिडकैप 5,000 करोड़ से अधिक और 20,000 करोड़ से कम मार्केट कैप वाले होते हैं, लार्ज कैप का मार्केट कैप 20,000 करोड़ से भी अधिक का होता है.

स्मॉल कैप में High रिटर्न

फंड से मिलने वाले रिटर्न का अंदाजा उसके मार्केट कैप से लगाया जा सकता है. स्मॉल कैप फंड्स अधिक जोखिम वाले होते हैं परन्तु ये High रिटर्न भी दे सकते हैं, स्मॉल कैप के पास अवसर है मिड और लार्ज बनने का और इस दौरान भरपुर रिटर्न उत्पन्न करने का भी. वहीँ लार्ज कैप फंड्स में सुरक्षा अधिक है और रिटर्न अन्य फंड के मुकाबले कम होता है. वहीँ हम मल्टीकैप फंड्स की बात करें तो ये 25% लार्ज कैप में, 25% मिडकैप में और 25% स्मॉल कैप में निवेश करता है बांकी बचे 25% को फंड मैनेजर अपनी इक्षा के अनुसार बेहतर रिटर्न के लिए किसी भी फंड में निवेश कर सकता है.

मल्टीकैप फंड कम जोखिम में बेहतर रिटर्न

कम जोखिम पर अधिक रिटर्न के लिए हमेसा मल्टीकैप फंड में निवेश सलाह दी जाती है, अक्सर निवेश में डायवर्सिफिकेशन लाने और एक ही तरह के फंड्स में निवेश से बचने की सलाह दी जाती है, आप अपने रिटर्न और जोखिम क्षमता को बैलेंस करने के लिए अलग-अलग फंड्स में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड निवेश गणित के मामले में घबराये नहीं हम स्मॉल कैप, मिड, लार्ज, फ्लेक्सी और मल्टीकैप फंड्स के बारे में अगली कड़ी में विस्तार से चर्चा करेंगें.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *