Investment : 1 हजार रुपये के सामान्य निवेश पर भी म्यूचुअल फंड बना देता है करोड़पति, ये रहा कैलकुलेशन चार्ट

Mutual funds निवेश का वह Best तरीका है जो हर किसी को पसंद आ रहा है. इसकी मदद से आप हर महीने मात्र 1000 रुपया निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं. Mutual fund में निवेश किया गया पैसा ब्याज के साथ बढ़ता है. इसलिए पैसे कई गुना तेजी से बढ़ते हैं.

छोटे निवेश पर बड़ा रिटर्न

अगर आप हर महीने 1000 रुपये की SIP म्यूचुअल फंड में अगले 20 साल के लिए लगाते हैं. और इस निवेश पे 15 प्रतिशत का ब्याज मिलता है तो आप 15.16 लाख रुपया प्राप्त कर लेंगें, वहीँ इस SIP पे 20% का रिटर्न मिले तो 31.61 लाख रुपया हो जायेगा.

लॉन्ग टर्म में तगड़ा मुनाफा

वहीँ अगर आप निवेश अवधि 5 साल और बढ़ा देते हैं तो 25 साल बाद मैच्योरिटी पर 86,26,708 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, और अगर यही निवेश अगले 30 साल तक जारी रहा तो 2,33,60,802 करोड़ रुपया तैयार हो जायेगा

निवेश का बेस्ट तरीका है SIP

हर वह निवेशक जो 100, 500 से निवेश शुरु करना चाहता है SIP की मदद से निवेश शुरु कर सकता है. यह उन निवेशकों के लिए बढ़िया है जो हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करना और उसपे High रिटर्न चाहते हैं.

एसआईपी की मदद से आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और म्यूचुअल फंड अनेक कंपनियों के शेयर में निवेश करता है नतीजतन रिस्क कम हो जाता है और लम्बी अवधि में बड़ा धन का निर्माण होता है.

मंथली निवेशसमयअनुमानित रिटर्नकुल निवेशकुल रिटर्न
1000 रुपया20 वर्ष20%2,40,000 रुपया31,61,479 रुपया
1000 रुपया25 वर्ष20%3,00,000 रुपया86,26,708 रुपया
1000 रुपया30 वर्ष20%3,60,000 रुपया2,33,60,802 रुपया
1000 रुपया35 वर्ष20%4,20,000 रुपया6,30,83,478 रुपया
1000 रुपया40 वर्ष20%4,80,000 रुपया17,01,74,628 रुपया

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *